भागलपुर, अक्टूबर 12 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि बलुआ बाजार थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य के 102.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। अनुमंडल कार्यालय के एसडीपीओ वेश्म में शनिवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित मोहम्मद साबिर के मोटरसाइकिल गैराज में मादक पदार्थ छिपाकर रखा हुआ है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुमित कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस टीम ने विधिवत कार्रवाई करते हुए गैराज की तलाशी ली। तलाशी के दौरान काले रंग के प्लास्टिक बै...