अररिया, अप्रैल 22 -- त्रिवेणीगंज। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड समन्वयकों की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते क्षेत्र में कचरा उठाव कार्य प्रभावित हो गया है। इससे जगह जगह गंदगी फैले रहने से लोग परेशान हैं। इस वजह से शौचालय निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया, स्वच्छता संबंधी कार्य और सरकारी अनुदान वितरण जैसी अहम सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। इस संबंध में समन्वयक रुबी कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक सभी मांगों को पूरी नहीं कर ली जाती हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर काम कर रहे समन्वयकों को लंबे समय से उपेक्षा झेलनी पड़ रही है। बताया अब सब्र का बांध टूट चुका है। दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में नीतीश सरकार से आग्रह किया है कि जनहित को देखते हुए हड़ताल जल्द समाप्त कराई जाए और प्रखंड समन्...