भागलपुर, दिसम्बर 11 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत स्थित हुलास एवं राघोपुर रोड पर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे घने कोहरे रहने के कारण एक बाइक चालक ने नहर के पूल पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया बताया जाता है कि एक बाइक चालक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला गांव से एक बाइक लेकर सिमराही किसी काम को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान सड़क पर घने कोहरा रहने के कारण हुलास स्थित नहर के पुल पर बने डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया वही घायल की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरेला वार्ड 9 निवासी भूपेंद्र मंडल के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। वही स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज...