भागलपुर, अक्टूबर 9 -- कुनौली ,निज प्रतिनिधि । एक सप्ताह पहले हुई बारिश से अभी तक सड़कों पर जलजमाव नही हटा है। सड़क पर से वर्षा के पानी नहीं हटने से इस होकर आने जाने में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खास कर उर्दू स्कूल के बच्चे को जलजमाव सड़क पर होकर स्कूल जाने समय में कभी-कभी गिर भी जाते हैं। एक तो सड़क पर वर्षा का पानी दूसरा स्थानीय लोग के घर आंगन और दरवाजे के पानी का बहाव भी सड़क पर ही है। सड़क पर से पानी की निकासी नहीं रहने के वजह से सड़क पर जलजमाव बना रहता है। यह जलजमाव धूप होने पर ही सूखता है तब तक जल जमाव लगा रहता है। कमलपुर पंचायत के मुख्य सड़क जो कुनौली बाजार तक जाती है। उस सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिकतर लोग अपने अपने दरवाजे और आंगन से पानी निकालने में जुटे रहते हैं। ग्रामीण ने बताया कि वार्ड 6,7 और 8 में नाला निर्माण नहीं...