भागलपुर, सितम्बर 18 -- वीरपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत मे स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार नें बुधवार क़ो नगर कार्यालय से स्वकच्छता जागरूकता रथ क़ो हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा की यह सफाई जागरूकता अभियान 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा।इस दौरान नगर के सभी 13 वार्ड मे घूमघूमकर लोगो क़ो नगर क़ो साफ सुथरा रखनें के लिए जागरूक करेगा।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो क़ो नगर के साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। नगर क़ो साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबो क़ो है। सबको समझना है की कूड़ा कचरा डस्टबिन मे ही डालना है। नगर मे हर जगह सूखा एव गिला कचरा के लिए अलग अलग डब्बे लगे हुए है। सबो क़ो समझना होगा कि कूड़ा क़ो यत्र तत्र नहीं फेंकना है। कार्यक्रम मे सत्यम राज, अनिल चौधरी, सत्य नारायण चौधरी, श्याम यादब, अमि...