भागलपुर, अप्रैल 30 -- निर्मली । कमालपुर पंचायत के वार्ड 8 होकर स्क्रू पाइल पुल तक जाने वाला सड़क जर्जर हो गया हैं। जर्जर सड़क कीे वजह इस होकर लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती हैं।बाढ़ में ध्वस्त सड़क की मरम्मत एक साल से अधिक बीतने के बाद भी नहीं कराया गया है। स्थानीय लोग कहते हैं कि पांच साल में भी इस सड़क का जीर्णोद्धार का कार्य नहीं हो सका। जबकि कई जगह सड़क में गढ़े बन गए हैं ।बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क को अब तक मरम्मत नहीं कराया गया हैं । गांव के निवासी मंडल, ओमकृष्ण मंडल, ऋषि देव मंडल, विजय मंडल सहित अन्य लोगों ने विभागीय अधिकारी से तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...