अररिया, फरवरी 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के गंगशायर गांव के निकट सोमवार की रात स्कार्पियो और बाइक की आमने सामने की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत इलाज के लिए बाहर ले जाते समय रास्ते में हो गई। जानकारी अनुसार मृतक चालक की पहचान गंगशायर गांव के वार्ड 14 निवासी संजय यादव (40) के रूप में हुई जबकि इलाज के लिए बाहर ले जाते उसी गांव के वार्ड 14 निवासी रधुनन्दन शर्मा (45) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात संजय यादव बाइक से बाजार का काम निपटाकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास फर्नीचर की दुकान में काम निपटाकर रधुनन्दन शर्मा भी घर जाने के लिए संजय यादव की बाईक पर चढ़ गया। संजय जब...