भागलपुर, फरवरी 20 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण भी - पढ़ाई भी के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया है । सीडीपीओ कुमारी पूजा ने बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण करने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दी जा रही है । इस प्रशिक्षण में "पोषण भी, पढ़ाई भी "कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करती है। बताया कि सरकार द्वारा देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है।...