भागलपुर, जुलाई 20 -- सुपौल/करजाइन। हिन्दुस्तान टीम साइबर फ्रॉडिंग से जुड़े इनपुट पर जिले की पुलिस और पटना से आई आर्थिक अपराध की टीम करजाइन थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में छापेमारी की। यहां से युवा जदयू नेता हर्षित कुमार को हिरासत में लेकर पटना ले गई। उसके पास से स्पेशल टीम को कुछ मशीन, लैपटॉप और कई संदिगध दस्तावेज भी बरामद किया। शनिवार शाम 4 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक स्पेशल टीम के साथ एसपी शरथ आरएस भी छापेमारी में मौजूद रहे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद साइबर फ्रॉड के बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। इसके तार देश के कई अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस के साथ छापेमारी करने आई स्पेशल टीम हर्षिक के घर से मिले सामानों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार और एसपी शरथ आरएस कुछ ...