भागलपुर, सितम्बर 10 -- सुपौल। सीमापार बुधवार को हिंसा, आगजनी, प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं घटित नहीं हुई है। भारत से सटे भंटाबाड़ी, इनरवा, भारदह, इटहरी, विराटनगर, जनकपुर इलाकों में कफ्र्यू की वजह से काफी कम लोग सड़कों पर निकले। यही वजह है कि इक्का-दुक्का जगहों कहीं-कहीं प्रदर्शन की बात सामने आई है। इसकी वजह यह है कि मंगलवार की रात से ही नेपाली सेना ने वहां की स्थिति पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है और स्पष्ट शब्दों में नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल सिग्देल ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेनाध्यक्ष जनरल सिग्देल ने कहा है कि सरकारी संपति की रक्षा करना सबों की जिम्मेदारी है। इसके बाद विराटनगर, दुहबी, इटहरी, इनरवा, भंटाबाड़ी, भारदह सहित अन्य इलाकों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। भारतीय कारोबार पर नहीं सिर्फ क्रप्...