भागलपुर, मई 15 -- सरायगढ़। सीएचसी भपटियाही का गुरुवार को डीपीएम मो. मीनातुलाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने जांच की। डीपीएम ने लेबर रूम, दवा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों का जांच किया। डीपीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को सीएचसी का साफ सफाई रखने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीपीएम ने सीएससी परिसर कनले में गंदे पानी को भी ब्लीचिंग पाउडर डालकर अभिलंब साफ-सफाई करने का निर्देश दिया डीपीएम ने कहा कि सीएससी परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बेड के चादर को भी नियमित रूप से साफ सफाई रखने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएचसी की नियमित रूप से साफ सफाई करना अनिवार्य है। डीपीएम ने लेबर रूम पहुंचकर प्रसब कराने आए महिलाओं से भी पूछताछ किया। अस्पताल से मिलन...