अररिया, अप्रैल 22 -- राघोपुर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 7 के एक आरा मिल में सोमवार की देर रात उचक्कों ने खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। थाना में दिए गए आवेदन में सिमराही वार्ड 2 निवासी रामेश्वर यादव (75 वर्ष) ने कहा कि सोमवार की रात करीब 9 बजे सिमराही वार्ड 7 में वह अपने आरा मिल में अपना ट्रैक्टर खड़ी कर घर सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब आरा मिल पहुंचे, तो ट्रैक्टर से बैटरी गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद एक कबाड़ी की दुकानदार ने किसी अनजान शख्स द्वारा एक बैटरी बिक्री करने को लेकर पहुंचने की बात कही। कहा कि उसने वह बैटरी खरीद नहीं की। इसके बाद वह एक सीएनजी ऑटो की मदद से बैटरी लेकर वापस बस स्टैंड की ओर चले गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जान...