भागलपुर, मई 18 -- राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही में शनिवार को सर्वोदय आश्रम में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सह जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आरपी मेहता ने किया। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संजय सिंह और जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सीएन मेडल शामिल हुए। बैठक में संगठन के मजबूती पर बल दिया गया। कहा कि नीतीश सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को मान-सम्मान के साथ बेहतर कार्यों को सराहा जा रहा है। मौके पर रामचन्द्र मेहता, हयानन्द मेहता, मनमोध शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अविनाश कुमार, जितेन्द्र यादव, पंकज मेहता, कमलेश मेहरी, सरोज जायसवाल, अखिलेश सिंह, विकास कुमार, राजकुमार सिंह, मनमोहन मल्लिक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...