भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सुपौल। 11 दिवसीय दुर्गापूजा का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। गुरुवार को विजयादशमी के मौके जिले के विभिन्न पोखर और नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शहर की ज्यादातर मां दुर्गा की प्रतिमाएं पूजन और आरती के बाद विसर्जन (भसान) किया गया। विभिन्न घाटों पर छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के साथ-साथ लोगों ने कलश और पूजन सामग्री गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे। शहर के गांधी मैदान सहित अन्य पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा के विसर्जन के पहले महिलाओं ने सिंदूर की होली (सिंदूर खेला) खेलकर नम आंखों से मां की प्रतिमा की विदाई की। परंपरा के अनुसार प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाने के पहले आरती के बाद माता को सिंदूर लगाकर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। यह परंपरा आदि काल से निभाई जा रही है। सिंदूर खेला का उद्देश्य माता से...