भागलपुर, मई 15 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर रेफरल अस्पताल में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक किशोरी को सांप द्वारा डंसने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही में बुधवार दोपहर एक घर के आंगन में किशोरी को सांप ने डस लिया। घटना के बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बेलही निवासी दिलीप यादव की पुत्री वर्षा कुमारी (14 वर्ष) अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। इसी क्रम में आंगन में ही एक बिल के समीप पैर पड़ने पर वह नीचे धंस गया। इसके बाद अंदर में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद किशोरी के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। वहीं किशोरी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्...