भागलपुर, जनवरी 30 -- निर्मली, एक संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजनोत्सव को लेकर बाजार की चहल-पहल बढ़ गई है। फूल, सजावट सामग्री की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। पूजा को लेकर सजावटी सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। वहीं फूलों की आडर्र लिए जा रहे है। प्रसाद के लिए बुंदिया व फलों की कीमत में मामूली इजाफा देखा जा रहा है। प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले वनस्पति, घी, बेसन, चीनी की कीमत में इजाफा देखा जा रहा है। फूल व्यापारियों ने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा में फूलों की मांग अधिक है। सजावटी सामान की खरीदारी करने वाले छात्र राजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, रौनक कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के बजट में इस बार महंगाई का असर उठाना पड़ रहा है। सजावटी सामग्री सहित अन्य सामान के मूल्य में वृद्धि है। सजावटी सामान में गत वर्ष की अपेक्षा दस प्रतिशत की ...