भागलपुर, जनवरी 30 -- निर्मली, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर शहर के उत्तरी पूर्वी रिंग बांध पर बड़ी संख्या में प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू है। लार पुआल की बन रही प्रतिमा पर कहीं मिट्टी लेप तो कई जगह रंग भी मूर्तिकार द्वारा चढ़ाये जाने लगा है। मूर्तियों को नई नई भाव भंगिमाओं के साथ करीने से गढ़ने का कार्य परवान पर है। मिट्टी की जीवंत मूर्तियां तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । इस बार 3 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी। मूर्तिकार पूजा से पूर्व सभी प्रतिमा की तैयारी जोर शोर से करने लगे हैं। सरस्वती पूजा का समय नजदीक आता देख मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा निर्माण कार्य में दिन रात जुटे हुए हैं। प्रतिमा निर्माण में मूर्तिकार के परिवार भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र में अधिकाधिक श्रद्धालुओं द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा ...