भागलपुर, फरवरी 27 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर गुरुवार को लोकहा पंचायत के कोढ़ली गांव के पास 24 किलोमीटर पर एक बाइक और कार में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर प्रखंड के वार्ड 13 निवासी विमल गुप्ता के पुत्र अभिषेक कुमार 35 साल और बसंतपुर वार्ड 8 निवासी गणेश बंगाली उर्फ गणेश सरकार एक ही बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। कोढली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक अभिषेक कुमार गुप्ता की मौत हो गई। जबकि गणेश बंगाली उर्फ गणेश सरकार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल बीरपुर में भर्ती कराया ...