भागलपुर, सितम्बर 28 -- सुपौल। शहर के विभिन्न सड़कों पर सुरक्षा नियम महज आदेशों तक ही सिमट कर रह गया है। बाइक चालक खुलेआम सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जिला मुख्यालय में ट्रिपल राइडर युवा दिनभर सड़कों पर दिखते हैं । यहीं नहीं बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड सफर करते है। बावजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। लेकिन पुलिस इन वाहन चालकों पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रही है। रविवार की दोपहर एक बाइक पर चार लोग बैठकर सुपौल से किशनपुर बाजार की ओर जाते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...