भागलपुर, फरवरी 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलाढ पंचायत के मलाढ में बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकी एक की मौत हो गई दुसरे घायल कि सदर अस्पताल सुपौल में इलाजरत है।बताया जाता है कि मरौना थाना क्षेत्र के हररी पंचायत के वार्ड 5 बरोमतर निवासी घनश्याम सादा 30 वर्ष बीते दो दिन पहले वह अपने घर से ससुराल मलाढ़ ब्रह्मदेव सदा के यहां आए हुए थे। इसी दौरान बुधवार की शाम में मलाढ़ निवासी सुखदेव सदा की पुत्र शिवनाथ सदा 35 वर्ष के अपने बाइक से घरेलू सामान लाने के लिए किशनपुर बाजार गए हुए थे। बाजार से वापस लौट के दौरान बुधवार की रात लगभग 8 बजें मलाढ़ गांव स्थित एनएच 327 ए पर बाइक का नियंत्रण बिगड़ गई। और बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ...