भागलपुर, मई 7 -- सुपौल। वरीय संवाददाता । पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। भारत - नेपाल सीमा के भारतीय प्रभाग में दिन - रात पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है ।पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीरपुर , सुपौल, निर्मली और त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। सुरक्षा-व्यवस्था का भी जायजा लेने को कहा गया है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए सतर्कता बरती जा रही हैं। एसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स...