अररिया, जनवरी 28 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय के दुर्गा मंदिर चौक से मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क में संकेतक चिन्ह् नहीं लगाई जाने से अंजान चालकों को परेशानी हो रही है। इस मार्ग में कई ऐसी जगह है, जहां का रास्ता घुमावदार और उतार-चढ़ाव जैसा है। इन जगहों पर संकेतक चिन्ह् का बोर्ड नहीं लगाए जाने से चालक के संभालने से पहले ही वाहन पलटने का आशंका हमेशा बना रहता है। हालांकि विभाग के अधिकार कई बार चेतावनी बोर्ड लगाने का आश्वासन दे रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...