भागलपुर, मई 7 -- छातापुर। एक प्रतिनिधि प्रखंड के घीवहा पंचायत वार्ड सात निवासी शिक्षाविद स्व. कमलेश्वरी मोची की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। कमलेश्वरी गंगिया निकेतन स्थित स्मारक पर स्व. मोची की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं परिवारजनों ने माला व पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिक्षा का अलख जगाने वाले मोची को शिक्षा के अग्रदूत की संज्ञा दी उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में स्व. मोची के पुत्र न्यायिक सेवा के उमाशंकर राम, ई. हरिशंकर राम, शिक्षक गौरीशंकर राम, पुत्रवधू रंजु देवी, क्रांति भारती, निशा प्रियंका के अलावे मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पूर्व मुखिया उदित नारायण यादव व अरविंद कुमार यादव, सरपंच परमेश्वरी राम, पूर्व सरपंच सुधीर कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, कृ...