अररिया, फरवरी 25 -- ंनिर्मली, एक संवाददाता। शहर के बोथरा चौक व भगत सिंह चौक के बीच सोमवार को कई घण्टो तक लोग जाम की समस्या से झुंझते रहे। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि को लेकर बाजार में खरीदारी करने वालो की भीड़ उमड़ गई। जिससे दूर दराज से आए लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैसे भी शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान है। अवैध रूप से शहर में बड़े वाहनो की एंट्री से जगह जगह जाम की समस्या बनी रहती है। उधर फुटकर विक्रेताओं द्वारा जगह जगह सड़क को अतिक्रमण कर धरल्ले से दुकान लगाकर दुकानदारी किया जाता है। जिससे शहर में लोगो को पैदल चलना भी दुसवार हो जाता है। खास कर शहर के खाद मंडी एवं बोथरा चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक प्रतिदिन जाम लगती है। स्थानीय विनीत नाहर, रामलखन यादव, संतोष कुमार, विनीत शेखर, मो.जावेद आदि का कहना है कि लोगो की मांग पर कु...