भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विशनपुर शिवराम पंचायत के विशनपुर चौक पर शाम के समय सड़क किनारे मछली हाट लगने से सड़क में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सड़क पर जाम लगने की वजह से राहगीर सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कुछ दुकानदार दिन-प्रतिदिन सड़क को अतिक्रमण की चपेट में ले रहे हैं। इससे सड़क भी सकीर्ण होती जा रही है। यह सड़क मुख्य रूप से बतनाहा-वीरपुर मुख्य मार्ग से जुड़े होने की वजह से 24 घंटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। उक्त मार्ग से लोगों का बतनाहा, फरविसगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, जोगबनी, विराटनगर सहित अन्य गंतव्य स्थानों पर आया-जाया करते हैं। उक्त मार्ग अत्यंत ही व्यस्त सड़कों में शुमार है। लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत बसंत...