भागलपुर, मई 14 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के शोभा भवन सरायगढ़ में बुधवार को जन वितरण विक्रेताओं की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिया लाल यादव ने की। बैठक में जन वितरण विक्रेताओं के विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें 30 हजार रुपए मानदेय करने, प्रति क्विंटल खाद्यान्न पर 150 रूपये कमीशन देने, झारखंड राज्य के तर्ज पर सुविधा देने आदि मांगे शामिल है। बैठक में जिला मंत्री विनोद शंकर कर्न ने 8 सूत्री मांगों को लेकर 9 जून को प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 30 जून को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं की मांग नहीं माना गया तो 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जन वितरण संघ के प्रखंड ...