भागलपुर, जून 8 -- वीरपुर एक संवाददाता। विधान परिसद सदस्य अजय कुमार सिंह नें रविवार को बसंतपुर प्रखड के सातनपटी पंचायत के वार्ड 1 ढाढा गाँव मे योजना विकास बिभाग की ओर से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 13 लाख 72 हजार 462 रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर उदधाटन किया। इस मोके पर ढाढा के पूर्व मुखिया एव बरिष्ठ समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद सिह नें उनका स्वागत मिथिला की संस्कृति पाग एव चादर के साथ किया। कहा की वे बेहतर सेवा समाज के लोगो की कर रहे है। अपने सम्बोधन मे एमएलसी अजय कुमार सिंह नें कहा की वे क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत है, कुछ समस्या भी है एक एमएलए के पास दो प्रखंड है वही मेरे पास 24 प्रखंड है पर मद राशि दोनों के लिए बराबर 4 करोड़ ही है। उन्होंने कहा की मै पंचायत प्रतिनिधि के मत से जीतकर आया हूँ। मैंने ...