अररिया, अप्रैल 8 -- सुपौल/वीरपुर, हिन्दुस्तान टीम जिले के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिठू उर्फ बिट्टू कुमार को मंगलवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर एसडीपीओ आवास के पास से विजिलेंस की छह सदस्य टीम ने 30 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना से पुलिस महकमा पूरी तरह हिल गया है। बताया जाता है कि एक कांड में एक पीड़ित व्यक्ति ललन कुमार भीमनगर निवासी को केस में सहयोग के एवज में एसडीपीओ के रीडर घूस की मांग कर रहे थे। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस टीम पटना को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं सूचना के सत्यापन के बाद मंगलवार सुबह पौने 9 बजे विजिलेंस की छह सदस्य टीम ने एसडीपीओ के सरकारी आवास के पास जाल बिछाया और तय राशि लेते हुए रीडर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह नि...