भागलपुर, फरवरी 20 -- सरायगढ़। प्रखंड कार्यालय वेश्म में बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। तथा अधिकारियों को ससमय क्रियान्वन कर कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रकार के विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। जहां समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी योजनाओं संचालित हो रही है उन्हें धरातल एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना उति महत्वपूर्ण है। वहीं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमिताभ ने बताया कि जिले में पशु गणना में सरायगढ़ भपटियाही प्रथम स्थान पर रहा।बैठक में सीओ धीरज कुमार,बीसीओ शिव शंकर पंडित, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण...