भागलपुर, जून 29 -- बलुआ बाजार । बलुआ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट , डिक्की सहित वाहन के कागजात की जांच की । जांच के दौरान बगैर हेलमेट व कागजात नही रहने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया । इस बाबत थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान 13 हजार जुर्माने की राशि की वशुली की गई है । कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...