भागलपुर, जनवरी 30 -- सुपौल। वाहनों पर अवैध कारोबारी अपने वाहनों पर पुलिस, प्रेस, आर्मी या अन्य ऐसे साइन बोर्ड लगाकर छापेमारी दल को चकमा देने में जुटे हैं। ऐसे अवैध कारोबारियों पर पुलिस अब नकेल कसेगी। एसपी शैशव यादव ने बताया कि कई बार अवैध सामान को एक जगह से दूसरे जगह खपाने के दौरान कारोबारी अपने वाहन पर पुलिस, प्रेस, आर्मी या ऐसे सम्मानित पद के नाम का साइन बोर्ड वाहन पर फर्जी तरीके से लगाते हैं, ताकि वह वाहन चेकिंग या पुलिस को चकमा देकर निकल जाए। ऐसे में अब साइन बोर्ड लगे हर तरह के वाहनों की जांच-पड़ताल की जाएगी। किसी हालत में अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...