भागलपुर, अप्रैल 24 -- राघोपुर, एक संवाददाता। जिले के प्रमुख धरहरा भीमशंकर मंदिर के प्रबंध समिति द्वारा बीते सात सालों से कार्यकारिणी बैठक आयोजित नहीं होने को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान मंदिर परिसर में दर्जनों लोगों ने गठित सदस्यों द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए वीरपुर एसडीएम सह मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार को दूरभाष पर जानकारी देते हुए शिकायत किया। स्थानीय निवासी राजेश कुमार यादव, उपेन्द्र यादव, गुणसागर यादव, लालू यादव, अनिल यादव, शिव कुमार यादव, गौरी शंकर यादव, जितेंद्र यादव, प्रभाष यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि साल 2018 में स्थानीय लोगों की सहमति से बीरपुर एसडीएम को भीमशंकर मंदिर का अध्यक्ष मनोनित करते हुए सचिव, कोषाध्यक्ष तय करते हुए एक समिति गठित की गई। इसमें निर्णय लिया...