भागलपुर, मार्च 8 -- राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के रामविशनपुर चकला के समीप एनएच 27 पर शनिवार दोपहर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज राघोपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। रामविशनपुर पेट्रोलपंप के पास एनएच 27 के पास फिंगलास पंचायत के बतरान चकला वार्ड 14 निवासी विजय कुमार और रामविशनपुर निवासी भुवनेश्वर सुतिहार एक बाइक को खड़ी कर खड़े थे। इसी बीच प्रतापगंज की ओर से आ रहे एक बाइक चालक सिमराही वार्ड 5 निवासी दिलीप कुमार (20 वर्ष) ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द...