अररिया, दिसम्बर 30 -- राघोपुर एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए राघोपुर अंचलाधिकारी (सीओ) रश्मि प्रिया ने सोमवार की रात सिमराही बाजार और प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई। इस पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है। सीओ रश्मि प्रिया के निर्देश पर करजाइन बाजार, गणपतगंज बाजार, सिमराही मैन चौक, राघोपुर रेफरल अस्पताल परिसर सहित कुल 9 स्थानों पर अलाव जलाए गए। विशेष रूप से राघोपुर रेफरल अस्पताल परिसर में जले अलाव से मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को ठंड से काफी राहत मिली। इस अवसर पर सीओ रश्मि प्रिया ने कहा, "कड़ाके की ठंड में आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हमने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की ह...