भागलपुर, अक्टूबर 12 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के जागीर गांव में रविवार को बकरी के कारण हुए मामूली विवाद में एक 35 वर्षीय महिला की जान चली गयी। बताया जाता है कि धान का बोझा खाने गई बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच हुए झगड़े ने मार पीट धक्का मुक्की पर उतर गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जागीर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी ब्रह्मदेव यादव के घर के बाहर धान का एक बोझा रखा हुआ था। इसी बीच, उपेंद्र यादव की एक बकरी रखे धान बोक्षा को खाने लगी। ब्रह्मदेव यादव की पत्नी उषा देवी ने बकरी को वहां से हटाने की कोशिश की, जिस पर बकरी मालिक उपेंद्र यादव और उनके परिवार के सदस्यों से उषा देवी का विवाद शुरू हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया। इस झगड़ा में उषा देवी ज...