अररिया, मार्च 4 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राघोपुर से पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग के क्रम में नशे की हालत में तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र निवासी छोटेलाल ठाकुर, मुकेश राम और संतोष कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच में आरोपियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई है। आरोपियों के खिलाफ अप्राथमिकी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...