भागलपुर, सितम्बर 28 -- राघोपुर एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही वार्ड 16,में शनिवार की शाम जनसूरज कार्यकर्ता ने कैप लगाकर डोर टू डोर परिवार लाभ कार्ड अभियान चलाया जहां करीब दो सौ कार्ड बनाए, वही निर्मली विधानसभा जनसूरज के संभाविक प्रत्याशी मीनू कुशवाहा मौजूद रहे,। जानकारी देते हुए निर्मली विधानसभा जनसूरज के संभाविक प्रत्याशी मीनू कुशवाहा ने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर आज हमलोगों परिवारों के लाभ कार्ड को लेकर कैप लगाए हुए है। यहां डोर टू डोर परिवार कार्ड के तहत करीब 200 परिवारों के लाभ कार्ड बनाए हैं। वही बताया कि जन सुराज सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार और दिव्यांगों को पेंशन मिलेगी। महिलाओं को 5 लाख रुपए तक ऋण भी दिया, जाएगा। वही बताया जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार के युवाओं क...