भागलपुर, फरवरी 27 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामविशनपुर में बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि रामविशनपुर निवासी जीतनारायण राम (20) एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में रामविशनपुर पंचायत के खूब लाल मध्य विद्यालय के पास सामने से आ रहे एक बाइक चालक फिंगलास पंचायत के बतरान निवासी गुलाब साह (50) और दिलीप साह (38) के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों बाइक सवारों खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल ...