भागलपुर, मार्च 7 -- निर्मली, एक संवाददाता। अब पुरुषों की अपेक्षा महिला भी समाज सेवा सहित समय के सभी कार्यों में अपना मिसाल पेश कर रही है। जिस कार्य को पुरुष करने से डरते हैं, उस कार्य को अब महिला अपने दिनचर्या में उपयोग कर क्षेत्र का मान बढ़ाई है। अपने जीवन काल में 16 बार रक्तदान कर चुकी निर्मली नगर पंचायत के वार्ड 6 निवासी कुमारी अनामिका महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण बन गई है। जब भी कोई ब्लड के कारण जीवन और मौत के बीच फंसे रहते हैं तो उस वक्त कुमारी अनामिका अपना रक्त देकर उसका जीवन बचाती हैं। नगर के वार्ड 6 निवासी कुमारी अनामिका एक गृहणी है। उन्होंने बताई की वह अपने जीवन काल में 16 बार रक्तदान कर चुकी है और आगे भी जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा रक्तदान करने के लिए तत्पर रहेगी। अनामिका रक्तदान को महादान मानती है। इसके लिए वह कामकाजी महिल...