भागलपुर, सितम्बर 28 -- सुपौल। वायरल बुखार पीड़ितों से लेकर डॉक्टरों को भी चौंका रहा है। मरीजों के पैरों में तेज दर्द, जोड़ों के साथ एड़यिों में सूजन के कारण पीड़ित का सीधा चलना मुश्किल हो रहा है। जांच में ना डेंगू निकल रहा है और ना ही चिकनगुनिया। हालांकि मौसम में तेजी से हुए बदलाव के कारण वायरल बुखार कॉमन हो गया है। शहर के डॉ. रामचंद्र मंडल ने बताया कि बुखार से पीड़ित होकर आने वाले मरीजों में 20 फीसदी मरीज में टाइफाइड की शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि इसकी बड़ी वजह दूषित पानी है। खासकर जिन इलाकों में जलजमाव है, वहां टाइफाइड के मरीज भी मिल रहे हैं। डॉ. मंडल ने बताया कि मौसम में तेजी से बदलाव की वजह से वह वायरल बुखार हमलावर हो गया है। बारिश थमने के बाद तेज धूप और उमसभरी गर्मी लोगों को बीमार कर रही है। इस मौसम में लोगों को सतर्क और क्ष...