भागलपुर, अप्रैल 24 -- राघोपुर, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के एक बैंक के पास एनएच 106 पर बुधवार की शाम बाइक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई। बताया जाता है कि मोतीपुर वार्ड 13 निवासी मुन्नी देवी (50 वर्ष) अपने सड़क पार रही थी। इसी क्रम में करजाइन की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक फरार बताया जाता है। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...