भागलपुर, मई 8 -- त्रिवेणीगंज। मारवाड़ी युवा मंच शाखा त्रिवेणीगंज द्वारा दिनांक गुरुवार को सुबह 10 बजे शहर के विभिन्न चार जगह पर अमृत धारा का शुभारंभ किया गया। मंच के शाखा अध्यक्ष शुभम चौखानी ने अमृत धारा प्याऊ के शुभारंभ पर बताया कि यह सेवा लगातार एक महीने तक चलेगी। कहा कि गर्मी के मौसम में प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। भीषण गर्मी को देखते हुए तपती धूप में किसी को पानी मिल जाए तो वह अमृत के समान होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतधारा संयोजक रवि चौखानी एवं सह-संयोजक प्रतीक अग्रवाल ने की। शाखा सचिव विवेक केजरीवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में शीतल जल चाहे मनुष्य या जानवर सभी के लिए अमृत के समान होता है। इस तरह की प्याऊ खोलना पुनीत कार्य है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के शुभम चौखनी, विवेक केजरीवाल, मयंक अग्रवाल, रवि चौंखानी , म...