भागलपुर, जून 29 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय बाजार में थाना के समीप सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से हर दिन सजती मांस-मछली की दुकानें आम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हालात इतना बद्तर है कि अब दुकानें एस एच 91 सटाकर सजाई जाने लगी है और दुर्गन्ध से राहगीरों का आवागमन करना मुहाल रहता है। वहीं सड़क सटाकर मछली व मुर्ग़ा की दुकानें संचालित रहने एवं खरीदारों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहने से वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं उक्त स्थल पर हर रोज जाम का नजारा होता है जिससे जूझना आमलोगों की नीयती सी बनी हुई है। खासकर सड़क किनारे संचालित इस मांस मछली पट्टी के दुर्गंध से शाकाहारी राहगीरों को नाक पर रूमाल रखकर आवागमन करना मजबूरी बनी हुई है। बताया जाता है कि खेती के लिए सिंचाई विभाग द्वारा उक्त जमीन ...