अररिया, फरवरी 18 -- निर्मली । नदी थाना क्षेत्र के बरहाड़ा गांव वार्ड 10 में मंगलवार को एक व्यक्ति ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।जिसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर बैजू कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि महिला के गले में धारदार हथियार का निशान है,काफी रक्तश्राव भी हुआ है,स्थिति गंभीर है, हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर महिला पर जानलेवा हमला करने वाला व्यक्ति पुलिस हिरासत में है।जख्मी महिला बड़हरा गांव निवासी अब्दुल वहाब की पत्नी सनाज खातून है।घटना को लेकर अस्पताल आए परिजन ने बताया कि जख्मी महिला अपने दो बच्चे के साथ घर में अकेली थी।इसी दौरान अजीम नामक व्यक्ति अकेली महिला के घर पीछे के रास्ते से घुस ग...