भागलपुर, मई 28 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के गुलामी विशनपुर वार्ड 10 में मंगलवार की देर एक महिला ने अपने गले मे दुपट्टे की फंदे लगाकर अपनी जान दे दी । मृतका सोनियाँ देवी (30) वर्ष अनिल पासवन की पत्नी बताई जा रही । हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है । उधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतका के मायके वालों की मिली तो मायके से उनके रिश्तेदार व सगे समधी भी गुलामी पहुँच गए और मृतका को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे । हालांकि घटना के बाद मृतका के देवर व ननन घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। घटना को लेकर मृतका के मायके से पहुँचे परिजन जहां ससुराल वालों पर साजिश के तहत घटना होने की बात कह रहे थे वहीं गाँव के कुछ लोग इस घटना को पति -पत्नी ...