भागलपुर, फरवरी 16 -- निर्मली, एक संवाददाता। महाकुंभ मेला को लेकर काफी संख्या में लोग रेल व सड़क मार्ग से प्रयागराज जा रहे है। ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ होने के कारण कई लोग बस व निजी वाहन से प्रयागराज निकल रहे हैं। हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही है। इसके बावजूद भी यात्रियों की भीड़ काफी है। निर्मली रेलवे स्टेशन में कई बार हालत यह हो गई है कि ट्रेन में भीड़ के कारण यात्री नहीं चढ़ पाये हैं। गौरतलब है कि निर्मली स्टेशन पर रविवार की सुबह दानापुर जाने वाली ट्रेन में भीड़ के कारण यात्रियों द्वारा गेट नहीं खोलने को लेकर ट्रेन में नहीं चढ़ पाया। हालांकि ट्रेन में चढ़ने के दौरान आरपीएफ के जवान द्वारा यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने की पुरजोर कोशिश की जाती है। बावजूद भीड़ के कारण कई लोगों...