सुपौल, सितम्बर 30 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। चुन्नी पंचायत के वार्ड 5 स्थित चुन्नी हाट के समीप मंडल टोला में सोमवार की देर रात मच्छर से बचाव के लिए जलाई गई अलाव से लगी आग में तीन परिवार के तीन घर समेत 50 हजार की संपत्ति जल गई। आगलगी की यह घटना तब घटी जब पीड़ित परिवार समीप के दुर्गा मंदिर में रात्रि समय में हो रही निशा पूजा को देखने गए हुए थे। इसी दौरान रात्रि करीब 12 बजे आग लग गई। आगलगी में दो बकरी झुलस कर मर गया। जबकि एक मवेशी के झुलस कर मरने की बात सामने आ रही है। वहीं एक भैंस झुलस कर जख्मी हो गया है। जिनका इलाज मवेशी डाक्टर से करवाया जा रहा है। पीड़ित परिवारों में सुबीता देवी, बबीता देवी, गुड़िया कुमारी के नाम शामिल है। पीड़ित परिवारों बताया कि आगलगी की घटना की जानकारी थाना और अंचल कार्यालय को दी गई है। इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया क...