भागलपुर, मार्च 20 -- छातापुर। थानाक्षेत्र के डहरिया पंचायत में स्कूल चौक डहरिया के समीप एस एच 91 पर गुरुवारको भूमि विवाद के कारण किये गए हमले में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए। इस दौरान अग्नेयास्त्र से एक फायर भी किये जाने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की करने की बात सामने आ रही है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट में जख्मी एक महिला सहित पांच लोगों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। इधर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, एएसएचओ मो. शाहिद, पुअनि संदीप कुमार दलबल के साथ पुनः घटना स्थल पर पहूंचे और हालात का जायजा लिया। जख्मियों में 50 वर्षीय अनमोल यादव एवं उनकी 22 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पता...