भागलपुर, फरवरी 26 -- छातापुर ।एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवनी घाट से पूरब बुधवार को दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक एसबीआई के सीएसपी संचालक से एक लाख 54 हजार रुपए लूट लिए। बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी संचालक को आगे से घेरकर अग्नेयास्त्र का भय दिखाया और पाॅकेट में रखे रूपए लूटकर पुनः पुरब दिशा की ओर भाग निकला। पीड़ित सीएसपी संचालक रामपुर वार्ड संख्या 15 निवासी विकास कुमार है जो कि मोहनपुर लालपुर हाट पर सीएसपी चलाता है। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी छातापुर थाना व डायल 112 पुलिस एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक को दी गई। सूचना के एक घंटे बाद 112 की पुलिस पहुंची। पीड़ित सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया कि करीब साढे 11 बजे छातापुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख 54 हजार रूपए लेकर वो अपने मोहनपुर स्थित सीएसपी जा रहे ...