भागलपुर, अप्रैल 24 -- सरायगढ़। बिहार में सबसे ज्यादे बेरोजगारी कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में है। बिहारी को रोजगार बंद कर दिया गया है। जिस राज्य में उनकी सरकार है। वहां पर काम करने वाले बिहारियों को पीटा जा रहा है। उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार की रात में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव के आवास पर सरायगढ़ मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 वर्षों की शासन काल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। जबकि बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की लंबे समय से मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि है हाईडैम का सवाल वर्षों से लंबित है। डैम, नदी जोड़ने और नदी से गाद निकालने के लिए सरकार के पास नहीं है। कैनाल का पक्की कारण कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के त...